जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल भी करेंगे मेडिकल कॉलेज कार्य का निरीक्षण, यह है आज के कार्यक्रम

 

चंदौली जिले के अफसरों, सांसद, विधायक के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा आज चंदौली मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद पत्रकार विवेक पांडेय उर्फ रंटु पांडेय के यहां तेरहवीं के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


 

बताते चलें कि जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा आज जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। वह वहां पर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे साथ ही कार्य की गुणवत्ता परखने का काम करेंगे।

Medical College

इसके निरीक्षण के बाद पत्रकार विवेक पांडेय के पैतृक आवास पर आयोजित तेरहवीं के कार्यक्रम में जाएंगे और कार्यक्रम करने के बाद वापस मिर्जापुर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए वापस होने का प्रोटोकाल जारी हुआ है। इस संबंध में जिले स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं और संबंधित अफसरों को मंत्री के दौरे व कार्यक्रम जानकारी देते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का निर्देश जारी किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*