योजनाओं को गिनाकर बोले कृषि मंत्री, किसानों के खुशहाली के लिए संकल्पित है वर्तमान सरकार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में तीन दिवसीय विराट किसान मेला आयोजन का फीता काटकर कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभााग उ0प्र0 मा0 सूर्य प्रताप शाही द्वारा उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व मंत्री एवं विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक राइस, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, कृषक कम्पोस्ट खाद, एफपीओ कृषि उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग के विभिन्न स्टाल का निरीक्षण कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।
कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान भाइयों के हित में चलाये जा कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाय। ताकि किसान भाई योजनाओं का लाभ लेकर अपने आय में बढ़ोत्तरी पा सकें।
कृषि मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय किसान कल्याण केन्द्र बिछियां कला व राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0 का लोकापर्ण मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया।
उन्होंने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद में लगातार किसान भाइयों को कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद के 4165 कृषिकों में 9 करोड़ 62 लाख रू0 का यंत्र का वितरण किया गया है, 77093 कृषकों में बीजों के अनुदान में 7 करोड़ 38 लाख रू0 की भुगतान किया गया।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 9742 कृषकों को 1 करोड़ 84 लाख की धनराशि से लाभान्वित हुये हैं। किसानों से कहा कि धान व गेहूं की फसलों के अलावा दलहन, तिलहन की फसल कर अपने आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए अपनें मृदा की जांच कराकर उचित फसलों को लगाकर अधिक से अधिक पैदावार करें, इसके लिए वैज्ञानिक तरीक से खेती करें।
प्रदेश में सरकार बनते ही किसानों के हित में फसली ऋण मोचन योजना लागू कर जनपद के 27 हजार 489 कृषकों में 104 करोड़ 3 लाख की धनराशि का भुगतान किया गया। इससे कृषि के क्षेत्र में किसान मजबूत होकर अपने आय में वृद्धि पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों को खेती करने में मजबूती लाया है। किसान भाइयों को त्रैमासिक भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा 237 कृषकों को सोलर इरीगेशन पम्प स्थापना योजना में 4 करोड़ 25 लाख रू0 से लाभान्वित किया जा चुका है। किसानों के खुशहाली के लिए सरकार हमेशा संकल्पित है।
कृषि मंत्री ने किसान भाइयों से कहा गेहूं व धान सहित अन्य के फसल अवशेषों को खेत में मिलाने से मिट्टी अधिक उपजाऊ हो जाती है। किसान के खाद के खर्च पर करीब दो हजार प्रति हेक्टेयर की बचत होती है। फसल अवशेष कभी न जलाएं, फसल अवशेष जलाने से मृदा की ऊर्वरा शक्ति नष्ट होती है, प्रदूषण फैलता है, इसके साथ तहरीली गैसों से स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है।
किसान भाई मल्चर, जीरोटिल व हैप्पी सीडर अपनायें। फसल के अवशेष खेत में मिलायें। किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी खरीदने हेतु 50 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार द्वारा मिल रहा है। फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी के कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने हेतु 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर योजना का लाभ उठायें।
कार्यक्रम में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने किसानों के हित में चलाये जा रहे योजनाओं से जागरूक किया, चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने कृषकों के लिए डीएपी खाद के दाम को कम करने के लिए मांग की। विधायक मुगलसराय साधना सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों व अन्तिम पायदान पर बैठे हुये व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लगातार कर रही है। किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर देश के किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है इससे किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, विधायक श्रीमती साधना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, पूर्व विधायक चकिया शिवतपस्या पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा राणा प्रताप सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक ए0सी0 शर्मा, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार भारती सहित हजारों के संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*