माइनर की सफाई कर सड़क पर फैला रहे हैं कचड़ा, गीली सिल्ट बनी दो-पहिया व पैदल राहगीरों के लिए आफत
माइनर की सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग की खानापूरी
जलकुंभी और सिल्ट को सीधे सड़क पर फेंकने से बिगड़े हालात
राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों का चलना हुआ मुश्किल
ग्रामीणों में आक्रोश
चंदौली जिले के बबुरी में सिंचाई विभाग द्वारा माइनरों की सफाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बबुरी-भवतपुरा मार्ग स्थित जगदीशपुर माइनर की सफाई के दौरान बुलडोजर से निकाली गई जलकुंभी और सिल्ट को सड़क किनारे ही फेंक दिया गया, जिससे सड़क की हालत बेहद खतरनाक हो गई है।
पूरा मार्ग सिल्ट और कीचड़ से ढक गया है, जिससे फिसलन इतनी बढ़ गई है कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गुजरना जोखिम भरा बन गया है। दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने और चोटिल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, पैदल चलने वाले लोगों को भी फिसलने का डर हर कदम पर सताता है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सिंचाई विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। न तो सिल्ट के निस्तारण की कोई व्यवस्था है, न ही सड़क की सफाई की। परिणामस्वरूप एक ओर जहां माइनर की सफाई अधूरी और अव्यवस्थित है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर फैली गंदगी ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही कीचड़ हटाकर सड़क को साफ नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने प्रशासन और सिंचाई विभाग से मांग की है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए और भविष्य में सफाई कार्य नियमानुसार व समुचित व्यवस्था के तहत कराया जाए।
फिलहाल, विभाग की यह कार्यप्रणाली आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, जिससे जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






