जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लापता बच्चे को घर तक पहुंचाने में करें मदद, शेयर करें तस्वीर और खबर

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए कोतवाली लाया गया।
 

बिछिया के पास हाईवे पर भटकता मिला मासूम बच्चा

चंदौली कोतवाली में सुरक्षित

बच्चे के परिजनों की तलाश जारी

चंदौली जिले चंदौली कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह एक मासूम बच्चा गुमशुदा अवस्था में भटकता हुआ मिला। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने जब बच्चे को अकेले हाईवे किनारे असहाय अवस्था में देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गयी और तस्वीर शेयर करके परिजनों की तलाश में जुट गयी।

बताते चले कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए कोतवाली लाया गया। पुलिस के अनुसार बच्चा मानसिक रूप से स्थिर है लेकिन वह अपने घर का पता या परिजनों की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है।

missing child

बच्चे का हुलिया इस प्रकार है

उम्र: लगभग 4-5 वर्ष

पहनावा: हल्के गुलाबी रंग की हाफ टी शर्ट और आसमानी रंग की फूल  जींस पहना हुआ है।

रंग: गेहूंआ

स्थिति: बच्चा साफ-सुथरा है और किसी प्रकार की चोट या तकलीफ नहीं है।


चंदौली पुलिस द्वारा बच्चे की देखरेख की जा रही है तथा आस-पास के इलाकों में उसके परिजनों की तलाश के लिए सूचना प्रसारित की जा रही है।

पुलिस की अपील
कोतवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जो कोई भी इस बच्चे को पहचानता हो या उसके परिवार के बारे में जानकारी रखता हो, वह तुरंत चंदौली कोतवाली से संपर्क करे। पहचान के उपरांत आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर बच्चे को सुपुर्द किया जाएगा।

संपर्क सूत्र
चंदौली कोतवाली, जिला चंदौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*