जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 दिन से लापता थी लाजवंती, सैयदराजा पुलिस ने परिजनों से मिलाया

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा 5 दिन से लापता लाजवंती को परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया, जिसमें परिजनों ने अपनी मां को पाकर हुए प्रसन्न होते हुए थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया ।

 

5 दिन से लापता थी लाजवंती

सैयदराजा पुलिस ने परिजनों से मिलाया

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा 5 दिन से लापता लाजवंती को परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया, जिसमें परिजनों ने अपनी मां को पाकर हुए प्रसन्न होते हुए थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया ।


बताते चलें कि भदोही जिले की निवासी लाजवंती अपने घर से 5 दिन पहले गायब हो गई थी। जिनकी उम्र लगभग  65 वर्ष बताई जा रही है। यह पहले घूमते घूमते प्रयागराज में उधवा के महावीर मंदिर के पास दिखाई दी थी। जिनको परिजनों द्वारा प्रयागराज में बधवा हनुमान की जी के मंदिर के पास तलाश करने के बाद अलोपीबाग और क्षेत्रों में खोजा जा रहा था उसके बाद इनकी कोई सूचना नहीं मिली लेकिन लाजवंती मानसिक रूप से विकसित होने के कारण इसी तरह भटक कर प्रयागराज से सैयदराजा थाने तक आ गई। 


इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को मिली तो सैयदराजा थाना प्रभारी ने लाजवंती को बुलाकर थाने ले आए और उनकी सारी बातें सुन उनके परिजनों को इस मामले की सूचना दी तो आज परिजन आकर अपनी मां को ले गए।


 इस संबंध में उनके पुत्र जसवंत कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरी मां 5 दिन पहले से ही घर से लापता हो गई थी। जिसकी सूचना पुलिस में देने के बाद यह पता चला था कि यह प्रयागराज में हैं, लेकिन वहां भी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो कल रात्रि में अचानक सैयदराजा थाना प्रभारी के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर आया तो मेरी मां सही सलामत मुझे प्राप्त हुई है जो कि 5 दिन से लापता थी।


सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने मां को बेटे को सुपुर्द कर उन्हें सही से इलाज करने तथा इनकी देखभाल करने का निर्देश भी दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*