जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुमशुदा की है तलाश खोजने में करिए मदद, कई दिनों से लापता है तूफानी

इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से कहीं भटक गया है। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, परंतु उसका पता नहीं चल पाया है। थक हार कर परिवार वालों ने चंदौली कोतवाली में उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
 

13 अप्रैल से घर से लापता है तूफानी

चन्दौली कोतवाली में दर्ज है गुमशुदगी का रिपोर्ट

जानकारी देने वाले को मिलेगा वह उचित इनाम

चंदौली जिले के रहने बाल गोविंद उर्फ तूफानी विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी ग्राम पुरवा पोस्ट जगदीश सराय जिला चंदौली 13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार सुबह 7:00 बजे से घर से इसी कार्य हेतु निकला था और लापता हो गया है। फोन पर सूचना देकर परिवार वालों की मदद करने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बताते चले कि गोविंद उर्फ तूफानी विश्वकर्मा 13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को सुबह 7:00 बजे किसी काम के वजह से घर से बाहर निकला था और आज तक घर नहीं पहुंचा घरवालों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया है। परिवार वालों ने बताया कि उसका रंग सांवला, कद लगभग 5 फीट 4 इंच माथे पर थोड़ा सा निशान है। वह हॉफ टीशर्ट लोअर पहने हुआ है। आंख कान नाक  औसत दर्जे की है। इसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से कहीं भटक गया है। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, परंतु उसका पता नहीं चल पाया है। थक हार कर परिवार वालों ने चंदौली कोतवाली में उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

अगर इस व्यक्ति की आप किसी को कोई भी कोई जानकारी मिलती है, तो तत्काल इन नंबरों पर संपर्क करें... 7905243598, 7275545241, 7571854064। फोन पर सूचना देकर परिवार वालों की मदद करने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*