जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन शक्ति अभियान के तहत हो रही कार्रवाई, पुलिस ने इस तरह से चलाया जागरूकता अभियान

कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना व एण्टी रोमियों टीम व उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं व बालिकाओं व छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए।
 

चंदौली जिले की महिला पुलिस व एंटी रोमियो टीम सतर्क

लगातार बालिकाओं और महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

मिशन शक्ति अभियान जारी

चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है । समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, प्रमुख मार्गो आदि पर की जा रही चेकिंग की जा रही है।  इसके साथ ही महिलाओं व बलिकाओं को जागरूक किया जा रहा है ।

Mission shakti abhiyan

इसी क्रम में आज महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। शासन द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं व महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  

Mission shakti abhiyan

मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई।

बालिकाओं व महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं तथा छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।

Mission shakti abhiyan

एण्टीरोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना व एण्टी रोमियों टीम व उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं व बालिकाओं व छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

साथ ही सभी बालिकाओं व महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा व सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा।

Mission shakti abhiyan

सभी बालिकाओं व महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों व शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*