जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिथिलेश कुमार बिंद ने की बैठक, दूर दूर से समाज के लोगों ने किया भाग

चंदौली जिले के ग्राम सभा रोहड़ा, भुनेश्वर धाम मंदिर विधान सभा मुगलसराय जिला चंदौली में वाराणसी मंडल अध्यक्ष ई. अरविन्द कुमार मझवार के अध्यक्षता में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के दिनांक 28 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर रैली सुजाबाद में पहुंचने के लिए जिलाध्यक्ष ई. मिथिलेश कुमार बिंद द्वारा बैठक आयोजित की गई।
 

मिथिलेश कुमार बिंद ने की बैठक

दूर दूर से समाज के लोगों ने किया भाग

चंदौली जिले के ग्राम सभा रोहड़ा, भुनेश्वर धाम मंदिर विधान सभा मुगलसराय जिला चंदौली में वाराणसी मंडल अध्यक्ष ई. अरविन्द कुमार मझवार के अध्यक्षता में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के दिनांक 28 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर रैली सुजाबाद में पहुंचने के लिए जिलाध्यक्ष ई. मिथिलेश कुमार बिंद द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमे दूर दूर से समाज के लोग भाग लिए । 

इस दौरान मुख्य अतिथि बाल गोविंद विंद निषाद विकास संघ बिहार प्रांत ने विस्तार से पार्टी की नीतियों को बताया और उत्तर प्रदेश में वीआईपी पार्टी को बढ़ाने के लिए अनुरोध किया । इस सभा का संचालन शिवपूजन विंद ने किया, सभा में प्रदुम्न बेलदार, युवा प्रदेश अध्यक्ष, बिहार, प्रदीप साहनी प्रधान मंडल महासचिव, संजय सहनी, मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी, विजय साहनी जिला प्रधान महा सचिव सरजू बिंद, भुनेश्वर बिंद, कतवारू बिंद, छोटेलाल बिंद, तूफानी बिंद प्रवक्ता, शक्ति सिंह, शौरभ बिंद, जिशिव चरण बिंद, महेंद्र माही विंद्वजी प्रधान समस्त समाज के भाई उपस्थित होकर सभा में भाग लिए ।

Mithilesh Kumar Bind meeting


अंत में मिथिलेश कुमार बिंद ने सबका आभार व्यक्त करतें हुए सभा का समापन किए ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*