जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद के 75 शिक्षकों का विधायक व जिलाधिकारी ने किया सम्मान

 

चंदौली जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को हुआ, जिसमें चंदौली जनपद के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक, जिलाधिकारी व अन्य अतिथि मौजूद थे। 

इस शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुगलसराय की विधायक साधना सिंह और जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस पर अच्छे कार्य के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामना दी। 

mla and dm honoured

साधना सिंह ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए काफी खुशी हो रही है। आज का दिन बड़ा गौरवशाली है कि वह शिक्षकों को सम्मानित कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के जीर्णोद्वार करने में जो भी मदद होगी। उसके लिए पूरा प्रयत्न करने की बात कही।

mla and dm honoured (3)

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजीव सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में शिक्षकों की चुनौतियों भी काफी बढ़ गयी है। शिक्षकों को अपना दायित्व निर्वहन करते हुए समाज को सशक्त करने वाली युवा पीढ़ी तैयार करनी चाहिए जिससे कि उज्ज्वल राष्ट्र का निर्माण हो सके। 

mla and dm honoured

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर अमिता सिंह भी उपस्थित रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही नई पीढ़ी के निर्माता है और देश की भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महती है। एक आदर्श समाज की कल्पना को साकार रूप देने में शिक्षक का रोल बड़ा ही अहम होता है। 

mla and dm honoured

इसके पूर्व प्राचार्य महोदय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी व विधायक द्वारा सभी 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*