विधायक साधना सिंह ने कोविड सहायता केन्द्र और वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने आज चन्दौली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दौली में संचालित कोविड सहायता केन्द्र ओर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर विधायक साधना सिंह ने कहा है कि कोविड सहायता केन्द्र के माध्यम से राज्य सरकार कोविड के लक्षण वाले मरीजों की प्राथमिक जाँच कर मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा रही है। इन केन्द्रों पर मेडिकल किट उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रशासन की पहल पर इन केन्द्रों के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले मरीजों से चर्चा भी की जा रही है। साथ ही इन केन्द्रों का लाभ हर दिन काफी लोग ले रहे हैं।
विधायक साधना सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि मोदी सरकार के द्वारा ही सभी नागरिकों को वैक्सीन वह भी मुफ्त वैक्सीन में और यह दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है, इस अवसर पर सभी नागरिक मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहे है।
उन्होंने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अमले और वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से चर्चा कर जानकारी भी हासिल की।
इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, दिलीप सोनकर, आलोक सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, सूरज सिंह, बंटी सिंह सहित चिकित्सा प्रभारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*