जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधायक ने अमृत वाटिका के निर्माण के लिए शहीदों के घर से मिट्टी का किया संग्रह

देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है। इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी ।भारत को मजबूत देने के लिए देश के वीरों को नमन करना सब की जिम्मेदारी है।
 

मेरी माटी मेरा देश अभियान को मूर्ति रूप दिलाने की तैयारी

सैयदराजा विधायक बोले- ये हम सबकी है जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की पहल

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम  के तहत सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा सैयदराजा कस्बे में अमृत कलश को लेकर घर-घर जाकर लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों  व शहीदों के घर से उनकी स्मृति के रूप में मिट्टी एवं लोगों के सहयोग से इस अभियान को शुरू किया।

mla sushil singh

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों की याद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता अखंडता को समृद्ध करने के लिए घर-घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने के लिए जो संकल्प लिया है, उसे संकल्प को पूर्ण करने की यह एकरूपता है। समाज के विकास के साथ के साथ देश के शहीदों को नमन करने का एक मिशन है, जिसके माध्यम से अमृत वाटिका का निर्माण शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है।

mla sushil singh

देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है। इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी ।भारत को मजबूत देने के लिए देश के वीरों को नमन करना सब की जिम्मेदारी है, जिसके लिए हम लोग अब इस पुनीत कार्य को करने के लिए अमृत कलश के माध्यम से अमृत वाटिका का संकल्प को पूर्ण करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है ।
 mla sushil singh
इस कार्यक्रम को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए जो अमृत काल को मूर्ति रूप देने के लिए पंचप्रण की शपथ दिलाई है। उसके अंतर्गत यह कार्यक्रम सभी के सहयोग एवं सहभागिता से पूर्ण करने की यह शुरुआत है, जिसमें आप लोगों का सहयोग नितांत आवश्यक है। अमृत वाटिका शहीदों की एक स्मृति एवं उन्हें भी सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के इस सपने को सब के सहयोग से सकार किया जा सके।

 इस दौरान मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया, संतोष सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, भगवती तिवारी, अमित अग्रहरी, गोरख अग्रहरी, अरुण मौर्य, शंकर जायसवाल, रमेश राय, बडू जायसवाल एवं क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*