जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक सुशील सिंह ने गोपाष्टमी के दिन गौ माता की पूजा, कार्यकर्ताओं को सराहा

 वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्था के माध्यम से जो गौ माता की सेवा की जा रही है, वह कहीं ना कहीं एक पुनीत कार्य  है। ऐसे लोगों का प्रोत्साहन जरूरी है। इसलिए इनके सहयोग के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
 

 भारतीय गौ रक्षा परिषद के सदस्यों ने किया आयोजन

गोपाष्टमी के दिन गौ पूजन कर रक्षा की ली शपथ

  सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने की तारीफ

चंदौली जिले में भारतीय गौ रक्षा परिषद के सदस्यों ने नगर पंचायत की गौशाला में गोपाष्टमी के दिन गौ पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने उपस्थित होकर गौ माता की विधि पूर्वक पूजा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

MLA Sushil Singh

बता दें कि नगर पंचायत स्थित गौशाला में सोमवार को भारतीय गोरखा परिषद के सदस्यों द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर  गौ माता की पूजा करने कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने उपस्थित होकर वैदिक मंत्रों के माध्यम से गौ माता की गोपाष्टमी के दिन पूजन कर उनके रक्षा की शपथ ली और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा गौ माता की रक्षा को सर्वोपरी माना गया है। इसलिए को इस माह की अष्टमी के दिन सभी भाई बहनों को अपनी गौ माता की पूजा करने के साथ-साथ उनका आशीर्वाद प्रदान करना चाहिए।

MLA Sushil Singh

 वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्था के माध्यम से जो गौ माता की सेवा की जा रही है, वह कहीं ना कहीं एक पुनीत कार्य  है। ऐसे लोगों का प्रोत्साहन जरूरी है। इसलिए इनके सहयोग के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

 इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अमित अग्रहरि डाली, सभासद प्रतिनिधि अंकित जायसवाल, राजेश्वर तिवारी उर्फ विक्की, शैलेंद्र तिवारी, हरि शंकर तिवारी, लकी पांडे ,अमन पांडे ,अमित वर्मा, गोरखनाथ तथा अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद की जिला अध्यक्ष परमानंद तिवारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*