जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह विधायक ने तीसरी लहर की लड़ाई लड़ने के लिए वितरित किए किट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के धानापुर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह नें रविवार को धानापुर स्थित ब्लाक मुख्यालय के सभागार में कोविड़-19 से राहत हेतु निगरानी समिति के ग्राम प्रधानों संग बैठक किया।जिसमें निःशुल्क किट वितरण किया गया। विधायक सुशील सिंह नें निगरानी समिति के लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह से कोविड़ महामारी का
 
सुशील सिंह विधायक ने तीसरी लहर की लड़ाई लड़ने के लिए वितरित किए किट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के धानापुर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह नें रविवार को धानापुर स्थित ब्लाक मुख्यालय के सभागार में कोविड़-19 से राहत हेतु निगरानी समिति के ग्राम प्रधानों संग बैठक किया।जिसमें निःशुल्क किट वितरण किया गया।


विधायक सुशील सिंह नें निगरानी समिति के लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह से कोविड़ महामारी का वैक्सीन हम सभी लोगों को लगवाना होगा। तभी हम तीसरी लहर की लड़ाई लड़नें में सफल होगें। अन्यथा बाद में हमें पछतानें के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं होगा।

सुशील सिंह विधायक ने तीसरी लहर की लड़ाई लड़ने के लिए वितरित किए किट

अगर एक भी व्यक्ति छूट गया तो हम सबका मिशन फेल हो जाएगा। महामारी से लड़नें के लिए हम सब को आगे आना होगा। उन्होनें कहा कि यदि किसी को भी वैक्सिन की समस्या हो तो एसडीएम सकलडीहां, सीएचसी अधिक्षक धानापुर डा० जेपी गुप्ता अथवा जरूरत पड़े तो हमें भी सूचना दे सकते हैं।

साथ ही उन्होनें धानापुर के बीडीओ व डाक्टर जेपी गुप्ता को कहा कि अगर जरूरत पड़े तो कैंप के माध्यम से लोगों को वैक्सिनेशन का कार्य किया जाए। उन्होनें आश्वासन दिया कि आगामी एक जूलाई से सभी पीएचसी व सीएचसी पर कोविड़-19 की वैक्सिन उपलब्ध हो जाएगी।

सुशील सिंह विधायक ने तीसरी लहर की लड़ाई लड़ने के लिए वितरित किए किट

इस अवसर पर एसडीएम सकलडीहां अजय मिश्रा, अजय सिंह, बिड़िओ गुलाब सोनकर, एडीओ रमेश सिंह, रामजी कुशवाहा, महेन्द्र पांड़ेय, सुबेदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*