दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का बरहनी में आयोजन, ट्राई साइकिल व स्मार्ट कैन का किया गया वितरण
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे मौजूद
30 ट्राईसाईकिलों का किया वितरण
नेत्रहीनों को स्मार्ट कैन का किया वितरण
चंदौली जिले के बरहनी ग्राम पंचायत भवन पर रविवार को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रबिन्द्र त्रिपाठी उर्फ बड़े बाबा की देख रेख में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राई साइकिल व स्मार्ट कैन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगो को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने 30 ट्राईसाईकिल व आंख के अंधे को स्मार्ट कैन वितरण किया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शासन स्तर से पुरे देश व प्रदेश में दिव्यांगो व सुर को ट्राईसाईकिल व स्मार्ट कैन बांट रही है। ताकि दिव्यांगो को आने जाने कोई दिक्कत महसूस न हो। आराम से वह लोग भी सभी की तरह सफर कर सकें। वहीं पूर्व प्रधान, प्रतिनिधि रबिन्द्र त्रिपाठी उर्फ बड़े व रामपुर चौंकी प्रभारी दीपक कुमार पाल ने आए हुए विकलांग, सुर को ट्राईसाईकिल पर बैठाकर फुलों से मालार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान चौंकी प्रभारी दीपक कुमार पाल ने कहा कि इंन लोगो को आने जाने में काफी कठिनाईयां होती थी। इस कठिनाईयों को देख कर शासन स्तर से इन्हें ट्राईसाईकिल व स्मार्ट कैन फ्री बांट रही है। इस दौरान चंद्रशेखर मोर्या, गोविंद भार्गव, जोगिंदर, सदाम, अकबर, उसका देवी, सुनील, दिप्पू, बब्लू आदि लोग उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*