अभी भी विधायक सुशील सिंह बंटवा रहे हैं गरीबों को खाद्य सामग्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि अन्नू सिंह व यूथ ब्रिगेड ने मंगलवार को विधानसभा के इनायतपुर गांव में कुल 25 गरीबों व वंचितों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, आलू, प्याज, नमक, चायपत्ती, साबुन, चीनी आदि शामिल रहा। खाद्य सामग्री पाकर गरीबों को काफी सहयोग मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी (कोविड 19) से बचाव के लिए सबको लॉकडाउन में घर मे रहने की जरूरत है।हम सभी के सहयोग से लॉक डाऊन को सफल बनाया जा सकता है।यदि लॉकडाउन को सफल बना दिया जाए तो कोरोना वायरस भारत को छोड़कर चला जायेगा।कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से गरीब मजदूर को खाने पीने में काफी परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह जरूरतमंदों व गरीब परिवार को लॉक डाऊन से अब तक लगातार खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे है।इससे गरीब परिवार को काफी राहत मिल जा रही है।इसके लिए गांवों में चिंहित गरीब परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना को भारत से वापस भेजने के लिए सोशल सिस्टेंसिंग व मास्क का लगाना अनिवार्य है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, चंदन राय, अमित कुमार, मूरत राय, राजाराम आदि लोग रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*