जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पॉलिटेक्निक के दीक्षांत समारोह में बोले विधायक, सुविधाएं बढ़ाने के लिए योगीजी से करेंगे बात

विधायक ने कहा कि इस चंदौली पॉलिटेक्निक से बच्चों से ज्यादा बच्चियों ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम किया है।
 



चंदौली पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह का आयोजन

प्रधानाचार्य पवन कुमार ने दी कॉलेज के बारे जानकारी

समस्याओं का समाधान कराने का दिया भरोसा

चंदौली जिले में आज चंदौली पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशील सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया और संस्था के परिसर को और बेहतर बनाने में यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।

MLA Sushil Singh

सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि  बच्चों को ऐसे ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे निकलना है और अपने जिले के साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। विधायक ने कहा कि इस चंदौली पॉलिटेक्निक से बच्चों से ज्यादा बच्चियों ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

MLA Sushil Singh

चंदौली पॉलिटेक्निक के बारे में कहा कि इसका  शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक योगदान रहा है। इससे निकले बच्चे कई जगहों पर अपना बड़ा मुकाम बना लिया है। इस विद्यालय की रूपरेखा को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह विद्यालय बहुत ही पुराना है और धीरे धीरे जीर्णशीर्ण होता जा रहा है। हालांकि यह चंदौली पॉलिटेक्निक उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है, उसके बावजूद भी मुझे यहां पर आने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है, मुझसे जो भी होगा मैं इस चंदौली पॉलिटेक्निक के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर विद्यालय के नवीनीकरण से संबंधित कार्यों को करवाने की पहल करूंगा। साथ ही यहां पर जो व्यवस्थाएं नहीं हैं, उनको पूरा करने की कोशिश करूंगा।

MLA Sushil Singh

विधायक ने कहा कि यहां बच्चों के लिए सामूहिक शौचालय, पीने का पानी और कंप्यूटर साइंस एक और नए ट्रेड की बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया और उन्होंने यह भी कहा कि मेरे विधानसभा में यह क्षेत्र नहीं आता है, फिर  अपनी ओर  से मिलकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

MLA Sushil Singh

इस मौके पर चंदौली पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने अभिभाषण में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही लगन से पढ़ाई कर आगे विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ विधायक जी का धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

MLA Sushil Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*