सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इलाके की समस्याओं के लिए अफसरों से की सीधी बात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अपने सैयदराजा कार्यालय पर क्षेत्रवासियों की समस्या को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया।
बताते चलें कि कोरोना के बाद जैसे जैसे सामान्य स्थिति होती जा रही है वैसे ही वैसे आम जनमानस की समस्याओं का अंबार होता जा रहा है । क्षेत्र में अधिक समस्याएं होने के कारण सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा अपने सैयदराजा कार्यालय पर उपस्थित होकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना गया । जिस में मुख्य रुप से बिजली व क्रय केंद्रों की समस्याएं सुनने को मिली।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन दिया गया लेकिन पोल से कनेक्शन को जोड़े बिना उपभोक्ताओं के घर बिजली का बिल दिए जाने के बाद गरीब जनता अपनी बिल को लेकर विधायक से मिली। समस्या सुनने के बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
विधायक ने जनता को विश्वास दिया कि ऐसे मामले के निस्तारण मेरे द्वारा कराया जाएगा और किसी को भी बिल देने की जरूरत नहीं है । कुछ लोगों के धान क्रय नहीं किए गए थे और कुछ किसानो के धान क्रय किये जाने के बाद उनका भुगतान नहीं किया गया था । इस समस्या को सुनने के बाद विधायक ने लोगो का धान खरीदारी कराने व उसका भुगतान कराने का आश्वाशन दिया और कहा की 28 फ़रवरी तक धान की खरीदारी की जायेगी ।
इस सम्बन्ध में विधायक सुशील सिंह ने बताया कि कुछ लापरवाह जिला के अधिकारियो द्वारा सही से कार्य ना करने के कारण जनता को इन छोटो-छोटी समस्यायों से जूझना पड़ रहा है एसे लापरवाह अधिकारीयों पर कार्यवाही बहुत जरुरी है ताकि जनता का कल्याण हो सके ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*