जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाज के अंतिम पायदान पर योजना पहुंचाने का पूरा प्रयास : विधायक सुशील सिंह

 

चंदौली जिले में सैयदराजा विधानसभा के सुढ़ना गांव में रविवार को जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनचौपाल में ग्रामीणों के शिकायत पर मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने समस्याओं को दूर करवाने का भरोसा दिया।वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।वही गांव के मूलभूत समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करवाने का आश्वासन दिया।


सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी गरीबो के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लाने का काम किया है।प्रदेश व देश सरकार ग्रामीणों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है।समाज के अंतिम पायदान पर योजना पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।आयुष्मान भारत योजना से गरीब का बेटा व बेटी प्रदेश के बड़े अस्पतालों इलाज करवा सकता है।जनधन योजना, किसान सम्मान निधि से सभी को लाभ मिल रहा है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का  प्रयास  किया जा रहा है।गांवो में सड़क, पानी, बिजली, आवास,शौचालय आदि समस्याओं को समाप्त किया जा रहा है।गांवो के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास हो सकता है।

sushil singh3

इस मौके पर सोहन राजभर, दीनानाथ सिंह, प्रदीप उपाध्याय, सोहन राजभर, तेज बहादुर यादव, दूधनाथ, हीरा, रणजीत, सुनील, कमलेश,संजय, अनिल आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*