जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग सड़क का किया उद्घाटन

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन किया। 

 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह

इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन किया। 


आप को बता दें कि बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में चार लाख 84 हजार की लागत से 150 मीटर सड़क बनाई गई है। सड़क का उद्घाटन किए जाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

MLA Sushil Singh inaugurated road


इंटरलॉकिंग से बनी सड़क का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव का कायाकल्प होगा। गांव में शौचालय व आवास की सुविधा शीघ्र पूरी की जाएगी।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीबों के लिए राशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी राशनकार्ड धारकों को माह में दो बार गेहूं, चावल, रिफाइंड व चना दिया जा रहा है।

MLA Sushil Singh inaugurated road


 इस मौके पर दीपू सिंह, मृत्युंजय सिंह, इंदल सिंह बाबा भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*