MLA सुशील सिंह ने बरहनी PHC एवं नवीन सैयदराजा PHC का किया निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र बरहनी व नवीन स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा का निरीक्षण कर इन अस्पतालों में पाए जाने वाली समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया तथा विधायक निधि से बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर देने की भी घोषणा की।
बताते चलें कि भाजपा द्वारा स्वास्थ्य की सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने की अभियान में आज सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सैयदराजा नवीन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डॉक्टर द्वारा बताई गई कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया ।
अप को बता दें कि बरहनी में डॉक्टरों के रहने के लिए आवास एवं मीटिंग हॉल तथा एक्सरे मशीन ना होने के कारण लोगों को जिला अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है। वही नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में जर्जर बिल्डिंग को नई बिल्डिंग बनाने की मांग तथा पीने के पानी के लिए समुचित व्यवस्था व शौचालय की भी व्यवस्था कराने के लिए सीएमओ को बढ़ाने के लिए विधायक को अवगत कराया गया ।
इस दौरान विधायक द्वारा बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 25 केवीए के ट्रांसफार्मर देने की घोषणा की गई और अन्य समस्याओं को त्वरित ढंग से दूर कराने के लिए सीएमओ डीपी दुबे जी से वार्ता कर निर्देश दिया गया ।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सबसे पहले यदि लोगों को स्वस्थ कर दिया जाए तो आधी समस्याएं दूर हो जाएंगी इसलिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । जिसके विकास का एक स्वरूप भी देखने को मिल रहा है।
इस दौरान सैयदराजा विधायक ने टीकाकरण कर रहे आशाओं को कहा कि उनके द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर कोविड-19 टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल कराने का प्रयास किया जाए।
इस निरीक्षण के दौरान डॉक्टर रितेश कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर त्यागी, मृत्युंजय सिंह, दीपक कुमार, अजीत पाण्डेय, बेचू कनौजिया, पूर्व प्रधान अनूप सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*