जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेरी माटी मेरा देश अभियान को मूर्त रूप दिलवाना सबकी जिम्मेदारी-विधायक

अमृत वाटिका का निर्माण शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है। देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है।
 

सैयदराजा नगर पंचायत में विधायक सुशील सिंह

अमृत कलश यात्रा के दौरान लोगों से लिया मिट्टी का दान

मेरी माटी मेरा देश अभियान का कर रहे समर्थन

चंदौली जिले के सैयदराजा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के  तहत अमृत कलश यात्रा में शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के घर से उनकी स्मृति में मिट्टी लेकर अभियान को गति दिया गया।

MLA Sushil Singh

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश एकता अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है।
अमृत वाटिका का निर्माण शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है। देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है।

MLA Sushil Singh

इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। भारत को मजबूती देने के लिए देश की वीरों को नमन करना सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए अमृत काल में दिए गए पंच प्रण की शपथ ली ।

MLA Sushil Singh

इस मौके पर महेंद्र सिंह प्रमुख, विशाल मधेशिया चेयरमैन, विरेंद्र जायसवाल पूर्व चेयरमैन, संतोष सिंह मण्डल अध्यक्ष, दिव्यप्रकाश नागवंशी, राजकुमार जायसवाल, सोनू मौर्य, भूतनाथ वर्मा, कमलेश सोलंकी, शिशिर वर्मा, अरुण मौर्य जैसे लोग शामिल रहे।

MLA Sushil Singh

MLA Sushil Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*