डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विधायक ने की साफ सफाई, सोलर लाइट व हैंडपंप लगवाने का आह्वान

विधायक सुशील सिंह विधायक ने किया ऐलान
पार्क में लाया झाड़ू और दिया साफ-सफाई का संदेश
सोमवार को संविधान निर्माता का जन्मोत्सव मनाने का किया आह्वान
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भारत रत्न प्राप्त बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को देखते हुए पार्क में साफ सफाई के साथ-साथ होने वाली जयंती समारोह के बारे में चर्चाएं करते हुए संविधान निर्माणकर्ता की विचारों पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को धूमधाम से जयंती मनाने का आह्वान किया।

आपको बता दें कि रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बभनियांव रायपुर में अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा व संत रविदास के प्रतिमा की साफ सफाई किया और पार्क में झाड़ू भी लगायी। उसके बाद दोनों महान विभूतियों को माल्यार्पण भी किया।
इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेकर एक भारतीय समाज सुधारक, लेखक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और दलित नेता थे। इन्होंने दलितों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए अथक प्रयास किये। देश की जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी और समाज में सुधार लाने के लिए कई विचार दिए। विधायक ने इस मौके पर अंबेडकर पार्क स्थल पर एक हाई मास्क सोलर लाइट व हैंडपंप तत्काल लगवाने की घोषणा की।
विधायक ने याद दिलाया कि उत्तर प्रदेश के आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने भी अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के लोगों से आग्रह किया है कि इस महापुरुष की जयंती को धूमधाम से मनायें और दलितों के साथ मिलजुल कर रहने और उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लेने की अपील की है। इस मौके पर सुजीत जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, त्रिलोकी राम, रमेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष, गोपाल बिंद, रमेश यादव, गिरधारी राम, अशोक राम, जामवंत राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*