समाज के दबे कुचले एवं वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहब ने किया संघर्ष, विधायक सुशील सिंह ने किया याद

आज मनायी गयी भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कई गांवों में की शिरकत
अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
चंदौली जिले में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर सोमवार की अपराह्न विकास खण्ड बरहनी के गाँव सभा नौबतपुर, रेवॅसा व अमड़ा में विधायक सुशील सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को सम्बोधित किया।
गांवों में कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान लोगों से कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एक भारतीय समाज सुधारक, लेखक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ के साथ दलित नेता थे। इन्होंने बराबर दलितों,दबे कुचले लोगों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए अथक प्रयास किये । इन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी,आज हम सब लोग एक महान व्यक्ति को याद करने के लिए यहाँ इकट्ठा हुए है।

बाबा साहब को भारतीय संविधान का शिल्पकार भी कहाँ जाता है। आज इस महापुरुष की जयंती को लोगों से धूमधाम से मनाने के लिए कहीं । उन्होंने सर्वप्रथम बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात एक ही छत के नीचे नवनिर्मित हाल में संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति का अनावरण भी किया।

उल्लेखनीय रहे कि उक्त सम्पूर्ण हाल का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि बबलू जायसवाल तथा उनके पिता प्रदीप जायसवाल की मंशा को देखते हुए निर्माण कराया गया। अन्त में विधायक ने उपस्थित जन समूह को आश्वासन भी दिया कि यहां जो भी आवश्यकता होगी उसके निर्माण स्वयं से कराने की बात कहीं।
इस अवसर पर अजीत जायसवाल उर्फ बबलू प्रधान प्रतिनिधि, सिपाही राम,भंतेजी (बौद्ध भिखू,) मनोहर राम प्रधान, दुखहरन राय, इंद्रजीत बिन्द मण्डल अध्यक्ष,गरीब राम,मुनीब बिन्द,प्रमोद राम पूर्व प्रधान, प्रताप नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, इंदु देवी, बिनोद राम,डा0 समर बहादुर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*