जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 जून से चलेगा नारायणपुर पंप कैनाल, बोले विधायक सुशील सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों संग नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। मौके पर जले पैनल लो बदलवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराया। जबकि अन्य खराब उपकरणों को बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलवाने का निर्देश दिया।ताकि किसानों
 
15 जून से चलेगा नारायणपुर पंप कैनाल, बोले विधायक सुशील सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों संग नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। मौके पर जले पैनल लो बदलवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराया। जबकि अन्य खराब उपकरणों को बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलवाने का निर्देश दिया।ताकि किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में पानी की समस्या न हो सके।

बताते चलें कि नरायनपुर पम्प कैनाल पर लगा पैनल (वीसीवी) व अन्य उपकरण बीते दिनों खराब हो गया था। इससे पम्प कैनाल बंद इन दिनों बंद हो गया था। पम्प कैनाल बंद होने से जनपद के नरवन सहित 2 लाख 53 हजार 480 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई बाधित हो गई थी। किसानो को धान की नर्सरी तैयार करने में पानी की कमी की चिंता सताने लगी थी। किसानों की समस्या को देखते हुए सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारियों संग नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। मौके पर जले पैनल को बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराया। अन्य उपकरणों बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलवाने का निर्देश दिया।

वही कहा कि पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए शासन से 61 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है। इसमें 8 करोड़ बिजली विभाग व शेष मैकेनिक व सिविल कार्य के लिए स्वीकृत है।

इस मौके पर मुख्य अभियंता सोन श्यामसुंदर गुप्ता, अधिशाषी अभियंता मूसाखांड मनोज कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनीष झा, एसडीओ सतेन्द्र कुमार पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, अवर अभियंता आरके राय आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*