जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद दिवस के अवसर पर सुशील सिंह ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

 

चंदौली जिले के सैयदराजा शहीद स्मारक पर शहीद दिवस के अवसर पर सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर पहले शहीदों को माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और उसके बाद यहां के इतिहास पर चर्चा की। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

आपको बताते चलें कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सैयदराजा थाने पर 28 अगस्त 1942 को गुलामी के वक्त थाने पर तिरंगा फहराने की कोशिश करके समय 3 स्वतंत्रता सेनानी अपनी जान गवा बैठे थे, जिसमें श्रीधर, फेंकू राय तथा गणेश शामिल थे। इनके नाम आज भी शहीद स्मारक में अंकित है।

MLA Sushil Singh on Shahid Diwas

इन स्वतंत्रता सेनानियों की याद में आज 28 अगस्त को शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी दिन सैयदराजा शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां पर सैयदराजा विधायक ने आज शहीद स्मारक पर उपस्थित होकर पहले शहीदों को माल्यार्पण करने के बाद  कार्यक्रम में सम्मिलित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया है।

इस दौरान उपस्थित लोगों में मंगला सिंह, महेंद्र सिंह, सैयदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह, भगवती तिवारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*