विधायक सुशील सिंह ने लगाया एक पेड़ मां के नाम, सैयदराजा के इंटर कॉलेज में लगाया पौधा
सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के परिसर में वन महोत्सव
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लगाया एक वृक्ष मां के नाम
लोगों से की अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के परिसर पर वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक वृक्ष मां के नाम का पौधा सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने लगाया।
बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन हर जगह किया जा रहा है। इसी क्रम में सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। जिसमें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा एक वृक्ष मां के नाम का पौधारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया गया।इस दौरान सैयदराजा विधायक ने बताया कि यदि सभी लोग अपने मां के नाम पर एक पौधारोपण का कार्य करें तो उसके मन की स्मृति भी जीवित हो जाएगी और इसके साथ ही साथ देश क्षेत्र में वातावरण भी संतुलित होगा। जिससे क्षेत्र हरा-भरा दिखने लगेगा। वही सैयदराजा विधायक ने मौजूद लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वनाधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव , प्रभागीय वन अधिकारी सत्यपाल प्रसाद, उपप्रभागीय वनाधिकारी मुन्ना सिंह, छविनाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी रवि सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा देव कृष्णा तिवारी और वनरक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*