सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने प्रसाद वितरण के साथ लिया छठ पूजा के श्रद्धालुओं से आशीर्वाद
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया प्रसाद वितरण
लिया छठ पूजा के श्रद्धालुओं से आशीर्वाद
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने छठ पूजा के अंतिम दिन सैयदराजा नगर पंचायत के तालाब पर उपस्थित होकर साईं बाबा के दरबार में प्रसाद वितरित किया और नगर की महिलाओं से प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही साथ आशीर्वाद भी प्राप्त करने का कार्य किया है।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित तालाब पर सुबह के समय भी सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की उपस्थिति देखी गयी और लोगों की अर्ध्य देने के साथ ही साथ साईं दरबार के लगे पंडाल में उपस्थित होकर लोगों को प्रसाद भी वितरित किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने माताओं से प्रसाद ग्रहण करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते रहे।
आयोजक मंडल का कहना है कि अगली छठ पूजा में इस तालाब में और उत्तम व्यवस्था कराने का आश्वासन देते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अगले साल इस पोखरे पर छठ पूजा के श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
इस दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, अमित कुमार अग्रहरी सहित अन्य भाजपा के नेता गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*