जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परंपरागत तरीके से सैयदराजा निकला ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस, चप्पे चप्पे पर तैनात रही चंदौली जिले की पुलिस

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम-ए- पैदाइश पर ईद ए मिलाद उन नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  पूरी रीति-रिवाज के साथ निकला गया जुलूस।
 

तिरंगे के साथ निकाला मिलादुन्नबी का जुलूस

पुलिस ने पहले से की थी अपनी तैयारी

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पूरा कार्यक्रम

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में  पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम-ए- पैदाइश पर ईद ए मिलाद उन नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे। जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देश की गंगा जमुनी तहजीब जिंदा रही। साथ ही साथ जुलूस में तिरंगा झंडा भी लहराता हुआ दिखाई दे रहा था।

 

mliad ul nabi julus
आपको बता दें कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम-ए- पैदाइश पर ईद ए मिलाद उन नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  पूरी रीति-रिवाज के साथ निकला गया जुलूस। कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे। इस दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं वातावरण में गूंज रही थी।

mliad ul nabi julus
 वहीं कस्बे सैयदबाबा की मजार से लेकर  जगह-जगह घूमते हुए जुलूस दुधारी तक गया जहा से  वापस सराय में आके समाप्त हुआ। जुलूस जिस जिस रास्ते से गुजर रहा था वहां अपने आप नौजवान बुजुर्ग बच्चे व हर वर्ग के लोग शामिल होते चले जा रहे थे।

 जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देश की गंगा जमुनी तहजीब जिंदा रही। जुलूस के दौरान शरबत का लंगर चलता रहा।

mliad ul nabi julus
सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह, अशोक मिश्रा, जमीलउद्दीन खान, मनोज राय, संजय सिंह, बृजेश कुमार यादव, अजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी जुलूस में मौजूद रहे, ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए और शांतिपूर्ण तरीके से जलूस समाप्त हुआ ।

mliad ul nabi julus

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*