जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक के घर गृह प्रवेश में पहुँचे सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर

चंदौली जिले के केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक के गृह प्रवेश में सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर के आने पर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। 

 
केजी नंदा हॉस्पिटल 
गृह प्रवेश में पहुँचे सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर

चंदौली जिले के केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक के गृह प्रवेश में सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर के आने पर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। 

KG Nanda Hospital mohan rathaur
मोहन राठौर के साथ डॉ आनंद प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी डॉ अलका तिवारी 


बताते चलें कि जिले में संचालित केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक आनंद प्रकाश तिवारी के यहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सुर संग्राम के विजेता एवं भोजपुरी गायक मोहन राठौर जब वहाँ पहुँचे तो लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा था वही जब डॉ आनंद  प्रकाश तिवारी द्वारा उनका परिचय कराया गया तो लोग आश्चर्यचकित होने कि यही मोहन राठौर है लेकिन आपने स्वर में संगीत सुनाने के बाद वहां एक चर्चा का विषय बना हुआ था । जैसे जैसे ही मोहन राठौर ने अपने स्वर से सुर और संगीत के ताल मेल मिलाने लगे लोगों ने इस आवाज को सुनकर एकत्रित हो गए ।


महफ़िल में समा ऐसी बनी की लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए वही मोहन राठौर ने अपने स्वर से सभी का मन मुग्ध कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*