सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में घरों में मनाया जा रहा मोहर्रम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन हर चौकों का निरंतर भ्रमण कर ताजिया न रखने की अपील कर रहा है।
बताते चलें कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण व कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र ताजिया व धार्मिक अनुष्ठान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको देखते हुए आज पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर हर चौक एवं क्षेत्रों में जहां ताजिया रखने की पहले से परंपरा चली आ रही थी उन ताजियादारों को कोविड-19 के महामारी को से बचने की अपील की और कहा गया कि घरों में ही मुहर्रम का त्यौहार मनाएं।
इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में भ्रमण की और लोगों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है। चौकों पर कहीं भी ताजिया का निर्माण कर रखने की कार्य नहीं किया गया है।
इस संबंध में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मुसलमान भाइयों से मनाए जाने की अपील की गयी है। सार्वजनिक जगहों पर किसी प्रकार की ताजिया न रखने व जुलूस आदि का आयोजन करने पर रोक लगा है।
जिस पर मुस्लिम भाइयों द्वारा इस महामारी को देखते हुए मोहर्रम का त्यौहार घरों में ही मनाने का कार्य किया जा रहा है। जो कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण भावनाओं का प्रतीक है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*