जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्मनाशा नदी के पुल पर महिला व मासूम को रेत रफ्तार ट्रक ने रौंदा

 इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर काफी देर के लिए सड़क जाम हो गया। मौके पर कन्हैया अपनी पत्नी और पुत्री की लाश के पास बिलख बिलख कर रोने लगा। इससे आसपास मौजूद लोग भी गमगीन हो गए।
 

नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी के पुल हादसा

पत्नी व बेटी के साथ दवा लेने आ रहा था कन्हैया

पुलिस की रेलिंग में बाइक फंसने के सड़क पर गिरा था परिवार


 चंदौली जिले के नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी के पुल पर चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पत्नी और बेटे की लाश के समय बैठा व्यक्ति काफी देर तक रोता रहा।

 बताया जा रहा है कि बिहार के चांद भटानी गांव के निवासी कन्हैया बिंद अपनी बाइक से अपनी 30 वर्षीय पत्नी  उर्मिला और डेढ़ वर्षीय पुत्री खुशी के साथ दवा लेने के लिए सैयदराजा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कर्मनाशा नदी के पुल की रेलिंग के पास पहुंची, वहां लगी पाइप में उनकी मोटरसाइकिल फंस गई, जिससे बाइक सवार पूरे परिवार के साथ सड़क पर गिर गया। इसी दौरान बिहार की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से पत्नी और मासूम बेटी की जान चली गई।

 इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर काफी देर के लिए सड़क जाम हो गया। मौके पर कन्हैया अपनी पत्नी और पुत्री की लाश के पास बिलख बिलख कर रोने लगा। इससे आसपास मौजूद लोग भी गमगीन हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर सैयदराजा थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*