जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क दुर्घटना में मां और बेटे घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर भारत पेट्रोल पंप के समीप BHU से मां का इलाज करा कर वापस घर जा रहा मोटरसाइकिल सवार अचानक डिवाइडर से टकरा गया। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

मां का इलाज करा कर घर लौट रहा था राजकुमार

अचानक डिवाइडर से टकरा गई मोटरसाइकिल

 दोनों हुए गंभीर रूप से घायल

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर भारत पेट्रोल पंप के समीप BHU से मां का इलाज करा कर वापस घर जा रहा मोटरसाइकिल सवार अचानक डिवाइडर से टकरा गया। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


बताते चलें कि बिहार रोहतास जिले के मुडीयार गांव का निवासी राजकुमार अपनी बीमार मां लालमुनि देवी (58) का इलाज कराने को लेकर वाराणसी के बीएचयू गया था । इलाज कराने के उपरांत व दवा लेकर घर वापस जा रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल भतीजा ओवरब्रिज को पार कर रही थी कि तभी तेज रफ्तार होने के चलते बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई जोरदार टक्कर की वजह से मां बेटे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नेशनल हाईवे के एम्बुलेंस के दी ।

सुचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था में दोनों का उपचार चल रहा है । दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। और इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।
 

आपको बता दें कि भतीजा ओवर ब्रिज तक नेशनल हाईवे 2 की सड़क पर तीन बड़े वाहन एक साथ जा सकते हैं लेकिन जैसे ही पुल से आगे बढ़ेंगे हाइवे सकरी हो गई है। साथ ही वहां मात्र दो बड़े वाहन ही एक साथ जा सकते हैं बीच में डिवाइडेड बना दिया गया है। जिससे बिहार की तरफ जाने वाले वाहन अक्सर चौड़ी और सकरी सड़क का अंतर नहीं कर पाते और कन्फ्यूजन में डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। इसी वजह से मोटरसाइकिल सवार भी अचानक डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना का का शिकार हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*