राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने संस्कृत महाविद्यालय में बांटे 101 स्मार्टफोन
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना
श्री माँ दुर्गा संस्कृत पाठशाला के शास्त्री के बच्चों को मिले फोन
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बांटे फोन
45 छात्राओं एवं 56 छात्रों को मिला फोन
चंदौली जनपद के सैयदराजा के छत्रपुरा गांव स्थित श्री माँ दुर्गा संस्कृत पाठशाला व महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटा।
वितरण समारोह की बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने कहा कि यह भाजपा सरकार की खास पहल है, जिसका उपयोग करके विद्यार्थी अपनी पढ़ायी आसान बना सकते हैं। ऑनलाइन क्लास के साथ साथ पाठ्य सामग्री एकत्रित करने में स्मार्ट फोन सहायक साबित होगा। उन्होंने अपने हाथों से 101 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया।
बता दे कि श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री की कक्षा में अध्यनरत 6 छात्रों के साथ-साथ राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्यनरत 95 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। आज स्मार्टफोन पाने वालों में 45 छात्राएं एवं 56 छात्र सम्मिलित रहे ।
विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी मिश्रा ने कहा कि सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाकर छात्र-छात्रों को अपनी स्किल को बेहतर बनाना चाहिए। डिजिटल युग में तमाम जानकारियां इस स्मार्ट फोन के जरिए हासिल की जा सकती हैं। उम्मीद की जाती है कि सभी छात्र-छात्राएं इसका उपयोग अपने आप को बेहतर बनाने के लिए करेंगी।
श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत शास्त्री के अध्यनरत 101 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिससे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के साथ स्थानीय राजनेताओं के साथ विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख देवेन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, महाविद्यालय के संरक्षक दुर्गा दत्त तिवारी, विनय कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान गौतम तिवारी के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*