जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीड़ितों को समर्थन व मदद का भरोसा देने नेगुरा गांव पहुंचीं सांसद दर्शना सिंह, विधायक व जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

सांसद और विधायक मृतक के घर पहुंचे और मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि दुख की घड़ी में राजनीति करना असंवेदनशीलता का परिचायक है।
 

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह नेगुरा गांव पहुंचकर कर घायल महिला से पूछा कुशल क्षेम

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षियों पर साधा निशाना

चंदौली जनपद के नेगुरा गांव में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने दौरा कर हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटना के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सांसद ने हिंदू परिवार से मिलकर घायल महिला का हालचाल जाना और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि गांव में जो घटना हुई, वह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।

MP Darshana Singh

गौरतलब है कि बीते मई महीने में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया था। इस घटना के बाद विपक्षी दलों के सांसद और विधायक मृतक के घर पहुंचे और मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि दुख की घड़ी में राजनीति करना असंवेदनशीलता का परिचायक है।

अपने दौरे के दौरान सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "सिंदूर बांटने" पर जो मजाक विपक्ष द्वारा उड़ाया जा रहा है, वह देश की महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सोच का फर्क है—हमारी सरकार जहां माताओं-बहनों के आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए काम कर रही है, वहीं विपक्ष सिर्फ चुनावी लाभ के लिए महिलाओं के मुद्दों का मजाक बना रहा है।

सांसद ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध है। उनका यह दौरा राजनीतिक नहीं, मानवीय संवेदना से प्रेरित था। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
नेगुरा गांव में सांसद के दौरे से पीड़ित परिवार को राहत की उम्मीद जगी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*