जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक ही दिन में पांच खेलों की प्रतिभाओं की पहचान कराने आ रहे हैं मंत्री जी, ऐसे होगी मेडल जीतने की तैयारी

शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा समाज में सामंजस्य स्थापित कर जीवन को सुखमय बनाने के लिए खेल खेलना अति आवश्यक है। इस को ध्यान में रखते हुए सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जनपद के सांसद वह भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा शनिवार को किया जाएगा।
 

13 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है,  जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।  

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में आयोजित होगी ।

चंदौली जिले में 'सांसद खेल स्पर्धा' का आगाज बरहनी ब्लॉक से 13 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है,  जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।    

समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा , अनुशासन, शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा समाज में सामंजस्य स्थापित कर जीवन को सुखमय बनाने के लिए खेल खेलना अति आवश्यक है। इस को ध्यान में रखते हुए सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जनपद के सांसद वह भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा शनिवार को किया जाएगा।


बताते चलें कि चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक से 13 नवंबर को सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत हो रही है, जिसमें पांच खेलों की प्रतियोगिता होगी। इसमें एथलेटिक्स  100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती का आयोजन किया जाएगा।

 बरहनी ब्लॉक में 13 नवंबर 2021 नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में आयोजित होगी ।
इसके बाद धानापुर ब्लाक में 15 नवंबर 2021 अमर शहीद इंटर कॉलेज आवाजापुर धानापुर।
 चहनिया ब्लॉक में 17 नवंबर 2021 मां खंडवारी देवी इंटर कॉलेज चहनियां ।
सकलडीहा ब्लाक में 18 नवंबर 2021 पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार सकलडीहा।
 नियमताबाद ब्लॉक में 21 नवंबर 2021 रेलवे ग्राउंड मुगलसराय।

 चकिया ब्लाक में 23 नवंबर 2021 जीआईसी चकिया।
 शहाबगंज  ब्लॉक में 25 नवंबर 2021 किसान इंटर कॉलेज सैदपुर शहाबगंज ।
नौगढ़ ब्लाक में 27 नवंबर 2021 भेड़ा फार्म नौगढ़ तथा सदर ब्लॉक में 29 नवंबर 2021 महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
  इस प्रतियोगिता का जिला स्तरीय प्रतियोगिता 30 नवंबर 2021 में टेक्निकल इंटर कॉलेज में होगा।
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बरहनी ब्लॉक के नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में 13 नवंबर 2021 को किया जाएगा, जिसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उस विकास खंड का निवासी होना चाहिए । इसमें उम्र का कोई प्रतिबंध नहीं है ।


प्रतियोगिता वह कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन डॉ महेंद्र नाथ पांडेय सांसद चंदौली व कैबिनेट मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा ।इसअवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक साधना सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे ।
यह कार्यक्रम जिला अधिकारी के दिशा निर्देशन में समस्त प्रशासनिक विभागों की सामंजस्य स्थापित कर किया जाएगा। जिसमें युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग  चंदौली द्वारा संपन्न कराया जाएगा ।
वही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जाएगा इच्छुक खिलाड़ी बरहनी ब्लॉक के प्रतिभागी नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रांगण में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराकर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*