जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद-डीएम के चौकों-छक्कों का आनंद लेना हो तो आज पहुंचिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज

सांसद खेल स्पर्धा के तहत जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज 11 दिसंबर को होने जा रहा है।
 

 आज पहुंचिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज

सांसद खेल स्पर्धा का जिलास्तरीय आयोजन

चुने जाएंगे जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 

चंदौली जिले में सांसद खेल स्पर्धा के तहत जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज 11 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें विकास खंड स्तर पर हुई खेल विधाओं में विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 

कहा जा रहा है कि प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय पुरस्कार वितरण करके करेंगे। इस मौके पर सांसद और डीएम एकादश के मध्य मैत्रीय क्रिकेट मैच भी होगा, जिसमें अधिकारी व राजनेता चौके छक्के लगाने का काम करेंगे।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि जन जागरण में खेल का अति महत्वपूर्ण स्थान है। समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, शारीरिक व मानसिक विकास एवं सामंजस्य स्थापित कर जीवन को सुगम बनाने के लिए खेलकूद जरूरी है। शासन की ओर से भी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है।

शासन के निर्देशानुसार जिले में ब्लाक स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के तहत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करायी गई थी। अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है। इसमें विकास खण्ड स्तर पर हुई खेल विधाओं एथलेटक्सि 100, 200, 400, 800, मीटर दौड़, वालीबाल, कबड्डी एवं कुश्ती के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक साधना सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*