मृत्युन्जय महादेव सिंह ने एक हजार मेडिसिन किट प्रभारी मंत्री एवं DM को किया वितरित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दवाओ का एक हजार मेडिसिन किट प्रबोधिनी फाउण्डेशन के वितरण संचालन के अध्यक्ष मृत्युन्जय महादेव सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट जो कि रेवंसा निवासी स्वर्गीय खेदारन सिंह के पौत्र हैं एवं विनय शंकर राय “मुन्ना” ने दिया।
इस दौरान मृत्युन्जय महादेव सिंह ने कहा कि इस महामारी मे असहाय की सेवा का प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने संकल्प लिया है। हमने कोरोना को हराने एवं स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना के साथ सेवा कार्य का संकल्प लिया है, जो अनवरत चलता रहेगा। कोरोना महामारी से बचने एवं निरोग रहने हेतु आम / निरीह लोगो की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनटी) बढाने हेतु विटामिन सी , डी, जिन्क एवं पैरासिटामाल की दवा के मेडिसिन किट का लगातार नि:शुल्क वितरण कर एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
हम सभी ने संकल्प लिया है कि बनारस सहित गाजीपुर ,चन्दौली , भदोही , बलिया एवं जौनपुर मे नि:शुल्क वितरित करेगी। वितरण अभियान विश्वनाथ श्रीकिशन दास चैरूटेबल ट्रस्ट के चैयरमैन रमेश कारवा एवं इण्डिया बूल्स फाउण्डेशन की नीलू शर्मा के सौजन्य से चल रहा है ।
इस दौरान कार्यक्रम मे अपर ज़िला अधिकारी अतुल कुमार यादव, जिला चिकित्साधिकारी द्विवेदी, गौरव मिश्रा उपायुक्त लघु उद्योग, कुवर नन्द कुमार पमपम राय, कृष्ण कुमार राय की उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*