जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 5 वारंटियों को पकड़ा, अलग-अलग मामलों थी तलाश

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस चलाए गए अभियान के क्रम में पांच वारंटीओं को  गिरफ्तार किया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में वांछित वारंटीओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में मुगलसराय पुलिस की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब स्थानी पुलिस की टीम अलग-अलग पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया ।
जो इस प्रकार हैं ...


धर्म नारायण ,बबलू उर्फ सूर्य नारायण ,गुड्डू उर्फ सत्यनारायण सभी के पिता श्रीनाथ निवासी मकान नंबर 69 गल्ला मंडी बेस्ट बाजार मुगलसराय चंदौली हैं।
 वहीं श्रीनाथ पुत्र काशीनाथ निवासी 69 गल्ला मंडी बेस्ट बाजार को भी गिरफ्तार किया गया ।

police arrested 5 warrantees
इनके साथ ही साथ अनिल सोनकर पुत्र स्वर्गीय रमेश प्रसाद निवासी मोहम्मदपुर थाना  मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
वहीं इस टीम में सम्मिलित प्रभारी निरीक्षक संजीव मिश्रा, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य,
 उप निरीक्षक विपिन सिंह, उप निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, उप निरीक्षक रामाशीष,
 हेड कांस्टेबल राजकुमार तिवारी तथा कांस्टेबल देवव्रत उपाध्याय सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*