जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में पहली बार मिला चार्ज, सीधे सैयदराजा में पोस्ट हुए मुकेश तिवारी

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की दोपहर में 5 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया था, जिसमें से प्रदेश के चर्चित सैयदराजा थाने की कमान नए कोतवाल के रूप में मुकेश तिवारी को दी गयी है।
 

अच्छे काम का एसपी ने दिया इनाम

अलीनगर थाने से विदा किए गए मुकेश तिवारी

शेषधर पांडेय ने चार्ज मिलने पर दी बधाई

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की दोपहर में 5 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया था, जिसमें से प्रदेश के चर्चित सैयदराजा थाने की कमान नए कोतवाल के रूप में मुकेश तिवारी को दी गयी है। सकुशल निर्वाचन सेल के काम को संपन्न कराने के साथ-साथ अलीनगर में मोहर्रम के जुलूस की चुनौती को सही तरीके से निभाने के बाद पुलिस कप्तान ने उनको यह पोस्टिंग दी है। अलीनगर थाने से कोतवाल सैयदराजा के रूप में तैनाती के बाद अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने माल्यार्पण करके अगले दायित्व का अच्छी तरह निर्वाह करने का आशीर्वाद दिया। 

आपको बता दें कि  मुकेश तिवारी 2013 बैच के उपनिरीक्षक हैं और मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी है। जिले में तैनाती के बाद इनको 2022 में चंदौली सदर में एसएसआई पद पर सेवा देने का मौका मिला। फिर वहां से मुगलसराय कोतवाली में एसएसआई पद पर भेजे गए। कुछ दिनों के बाद 2023 में उनको अलीनगर थाने में एसएसआई पद पर भेजा गया। 

Mukesh Tiwari New Inspector

 उसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने उनको चुनाव सेल प्रभारी बना दिया। इसी दौरान वह निरीक्षक बन गए।  मुकेश तिवारी की कार्य कुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे द्वारा उन्हें प्रदेश के चर्चित थाने सैयदराजा का थाना प्रभारी बनाने का कार्य किया गया है। वहां पहुंचकर उन्होंने चार्ज भी ले लिया है। स्थानीय थाने तैनाती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के साथ साथ अन्य लोगों ने मुकेश तिवारी को बधाई देना शुरू कर दिया। 

इसके पहले अलीनगर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर अगले दायित्व का अच्छी तरह निर्वाह करने का आशीर्वाद देते हुए अलीनगर थाने से रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सकुशल चुनाव संपन्न कराने के बाद मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए उन्हें अलीनगर थाना क्षेत्र में जिम्मेदारी दी थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*