बरहनी ब्लॉक में सामूहिक शादी, 107 में से केवल 61 फॉर्म मिले वैध
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी
आवेदन पत्रों का जांच में मिले कई अपात्र
अब केवल 46 जोड़ों की होगी बरहनी में शादी
चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 63 जोड़ों की शादियां कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 107 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था।
इस संबंध में एडीओ समाज कल्याण बरहनी राजकुमार चौधरी ने बताया कि गरीब कन्याओं के लिए शासन स्तर से सामूहिक विवाह का आयोजन 24 फरवरी को होना निश्चित है। इस बार बरहनी विकासखंड से कुल 63 शादियां करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 107 जोड़ों ने योजना में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण कराया था।
आपको बता दें कि बरहनी विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पंजीकृत 107 प्रार्थना पत्रों की जांच करने पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य, जिला प्रोवेसर अधिकारी प्रभात कुमार, खंड विकास अधिकारी राजेश नायक और एडीओ समाज कल्याण राजकुमार चौधरी के जांच के उपरांत 61 आवेदन पत्र ही वैध पाए हैं। पंजीकृत किए गए 107 आवेदनों में 22 जोड़े साक्ष्य लेकर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। जबकि अन्य जोड़ो को कम उम्र होने की वजह से इसमें शामिल नहीं किया गया।
आप जानते ही है कि गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्ति के बेटियों की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है।
इस योजना के तहत प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च की जाती है। जिसमें 35,000 रुपया कन्या के बैंक खाते में तथा 10,000 का उपहार और 6,000 योजना की के क्रियान्वयन में खर्च होता है। इतनी आवेदनों को मानक के अनुरूप न होने की वजह से रद्द कर दिया। जबकि इतने आवेदनों के आवेदक पात्र पाए गए, जो 24 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*