मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार नहीं, चंदौली से विधायक व पूर्व सांसद भी पहुंचे, दुआओं का दौर जारी
देश के पूर्व रक्षामंत्री, यूपी के पूर्व सीएम और नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव सपा संरक्षक की हालत फिर बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन समेत पार्टी के अन्य नेता मेदांता पहुंच गए हैं।
मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या बताई जाती है। इस वजह से वह लगातार मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की निगरानी में रहते हैं। इसकी जानकारी होने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी वहां पहुंच रहे हैं। चंदौली से भी पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, नफीस अहमद गुड्डू, चंद्रशेखर यादव, बाबूलाल यादव समेत अन्य मेदांता पहुंच गए हैं।
सपा संरक्षक व संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 30 साल पहले चार अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था। तब से अब तक सपा कई बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही। पार्टी का आज मंगलवार को ३०वां स्थापना दिवस है।
लखनऊ रहने पर किसी तरह की समस्या होने पर यहां के अस्पताल में दिखाते हैं। इससे पहले उन्हें 15 जून को लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था। जहां रुटीन जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद से लगातार उन्हें किसी न किसी तरह की समस्या बनी रही। उनकी पत्नी साधना गुप्ता के निधन के बाद उन्हें कई तरह की अन्य समस्याएं भी हो गई थीं। इस वजह से वह ज्यादातर वक्त दिल्ली में रहे।
सपाइयों ने मंदिर में पूजा-पाठ और हवन किया
मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होकर कार्यकर्ताओं के बीच आने की ईश्वर से प्रार्थना की । सपा के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव की तबियत ज्यादा खराब है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है । मुलायम सिंह के स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रदेश सहित देश भर में दुआओं का दौर जारी है।
इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सपा के युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ, महिला और बच्चों ने नगर के घोघारी बीर बाबा मंदिर में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ पूजा के साथ हवन आदि संपन्न किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*