खगवल प्रीमियर लीग का मुलायम यादव ने किया शुभारंभ, 8-8 ओवरों के होंगे मैच

खेल के साथ-साथ मनोरंजन करना है उद्देश्य
खेल से बढता है खिलाड़ियों में आत्मविश्वास
मुलायम यादव ने बताए खेल के नियम व तरीके
चंदौली जिले में आज 11 मई दिन रविवार को खगवल मड़ई पर खगवल प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट का उद्घाटन किया गया। खगवल प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्घाटन अध्यक्ष मुलायम यादव के द्वारा रिबन काट कर किया गया।
इस दौरान खगवल प्रीमियर लीग क्रिकेट के अध्यक्ष मुलायम यादव ने कहा कि यह टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य लड़कों में आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ उनका मनोरंजन करना है। खेल मनोरंजन का एक बड़ा साधन भी है।

मुलायम यादव ने कहा कि क्रिकेट खेलने से कई शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं। क्रिकेट एक मनोरंजक खेल है, जो आपको और आपके दोस्तों को एक साथ समय बिताने में मदद करता है। यह एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है, जो हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही क्रिकेट खेलने से स्टेमिना, हाथ-आँख समन्वय और मानसिक कौशल भी बेहतर होते हैं।

मुलायम यादव ने कहा कि केपीएल के कुछ महत्वपूर्ण नियम व शर्तें भी बतायी गयी। यह क्रिकेट मैच केवल 8-8 ओवरों का होगा।
कमेटी की तरफ से बाल व स्टम्प मिलेगा। खिलाड़ियों को बाकी चीजें लेकर आनी होंगी। मैच के दौरान हैट्रिक, चौके और छक्के पर नकद प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*