जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल कराने हेतु मतदान कार्मिक ट्रेनिंग, 9 लोग रहे अनुपस्थित

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि निकाय चुनाव को पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि मतदान कार्मिक मतदान से संबंधित समस्त जानकारियां अच्छी तरह प्राप्त कर लें।
 

डीएम-एसपी ने दिए निष्पक्ष मतदान के टिप्स

मतदान प्रक्रिया की बारीकियों को समझाने की कोशिश

अनुपस्थित लोगों को मिलेगा एक और मौका

चंदौली जिले में  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमें 9 अधिकारी अनुपस्थित रहे। इनको एक और मौका देते हुए अगले प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए कहा गया है।

 Electection Training Chandauli

प्रथम पाली पूर्वान्ह 10:00 से 1:00 बजे तक पीठासीन अधिकारियों एवं अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को मतदान से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया मतदान से संबंधित समस्त प्रपत्रों/लिफाफों/अभिलेखों को समय से तैयार करने मतदान दिवस से 01 दिन पूर्व मतदान समाप्ति से लेकर बैलट बॉक्स जमा कराने तक की प्रक्रियाओं एवं उत्तरदायित्व के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बैलट बॉक्स को मतदान हेतु तैयार करने एवं सील करने आदि के विषय में भी बताया गया।

Electection Training Chandauli

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि निकाय चुनाव को पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि मतदान कार्मिक मतदान से संबंधित समस्त जानकारियां अच्छी तरह प्राप्त कर लें। निर्वाचन की समस्त बारीकियां अच्छी तरह से जान लें। जहां कोई भी संशय हो उसे मास्टर ट्रेनर से पूछकर पूरी तरह आश्वस्त हो लें। पीठासीन अधिकारीगण/ मतदान कार्मिक अपनी भूमिका एवं उत्तरदायित्वों को भली-भांति जान-समझ लें एवं शांतिपूर्ण, सकुशल रूप से मतदान संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। 


       
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शांतिपूर्ण मतदान हेतु मतदान प्रक्रिया के बारे में बैलट बॉक्स में डाले जा रहे मतपत्रों की सुरक्षा आदि के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि सकुशल एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

प्रथम पाली में 215 पीठासीन अधिकारियों की एवं द्वितीय पाली में 215 प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जिसमें 06 पीठासीन अधिकारी एवं 03 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कड़े रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु एक अवसर और प्रदान करते हुए उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वह अगले प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायित्व होंगे। 

 

      मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*