जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत चुनाव की आहट तेज, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मौका

नगर पंचायत चुनाव की आहट को देखते हुए एक बार फिर से नगर पंचायत की निर्वाचक नामावली का प्रकाशन का कार्य करके नामावलियों के संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है।
 

ताजा वोटर लिस्ट हो गयी है जारी

11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक होगा संशोधन

ऐसे कर सकते हैं नाम जोड़ने व हटाने की शिकायत


चंदौली जिले में नगर पंचायत चुनाव की आहट को देखते हुए एक बार फिर से नगर पंचायत की निर्वाचक नामावली का प्रकाशन का कार्य करके नामावलियों के संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अपर जिला अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सूचना जारी करते हुए कहा कि वार्डवार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों का 10 मार्च को प्रकाशन कर दिया गया है, जो उनके कार्यालय के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को देखने के लिए निशुल्क उपलब्ध है।

 अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहता है या उसमें दर्ज नाम पर किसी भी तरह की आपत्ति करते हुए संशोधित करवाना चाहता है, तो वह अपना दावा निर्धारित प्रपत्र में 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक उनके कार्यालय में दाखिल कर सकता है। 17 मार्च के बाद इस तरह की किसी भी कार्यवाही पर विचार नहीं किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा है कि इस तरह के दावे और आपत्तियों को नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर,  नगर पंचायत चंदौली, चकिया व सैयदराजा के कार्यालय पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*