जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत में सफाई कर्मी अपनी मांग को लेकर हुए लामबंद, 2 दिन से कर रहे हड़ताल

चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 15 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने के कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार हो गया है।
 

2 दिन से नगर में सफाई न होने के कारण फैला गंदगी का अंबार

EO  द्वारा वेतन काटने एवं सफाई कर्मी को निकालने पर नाराज हैं सफाई कर्मी

चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 15 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने के कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार हो गया है। नगरवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं । वहीं अधिकारी एवं क्षेत्र के नेता सफाई कर्मियों से कई बार वार्ता कर रहे है लेकिन सफाई कर्मी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। 

बता दें कि सफाई कर्मियों द्वारा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि हम सभी सफाई कर्मियों के एक दिन अनुपस्थित होने पर चार दिन का वेतन अधिशाषी अधिकारी द्वारा काट लिया जाता है और हमारे चार सफाई कर्मियों को बिना कारण निकाल दिया गया है।  बिना कारण वेतन काटने की मांग को लेकर सफाई कर्मी अड़े हुए हैं और 15 अगस्त से ही नगर की सफाई बंद कर हड़ताल कर दिए हैं। जिसके लिए अधिशाषी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों से वार्ता की गई लेकिन वह सफाई न करने की बात पर अड़े रहे ।

Nagar Panchayat Saiyadraja Safaikarmi Strike la

वही आज भी क्षेत्र के नेताओं द्वारा इन सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त करने के लिए स्टेशन रोड में बैठक की गई लेकिन सफाई कर्मी अभी भी अपनी मांग पर पड़े हैं। जिसके कारण नगर में गंदगी का अंबार बना हुआ है।

अब देखना है कि अधिकारी अपने सफाई कर्मियों को कैसे मनाते हैं और किस तरह कार्य लेते हैं।
 


वही इस संबंध में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी किसी के चढ़ावे में आकर हड़ताल किए हैं क्योंकि जब हमसे वार्ता होती है तो वह सफाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन उसके बाद जैसे ही नगर में जाते हैं तो फिर वह काम नहीं करते हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*