नंदिनी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस अब कराएगी शव का पोस्टमार्टम
सैयदराजा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाही
नंदिनी के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही सैयदराजा थाना पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल के साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि नौबतपुर ग्रामसभा निवासी सत्यनारायण गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री नंदिनी गुप्ता अपने घर में नित्य क्रिया करने के बाद अकेली थी। इसके बाद घर में कमरे की कुंड़ी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनों ने दरवाजा बंद होने व घर में सन्नाटा देखा तो खिड़की की तरफ से झांककर अंदर देखा तो नंदिनी फंदे से लटकी हुई थी।
फंदे पर शरीर को लटकता देखकर घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और शोर से आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची सैयदराजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने का कोई भी स्पष्ट रीजन अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
वहीं लोगों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि सत्यनारायण गुप्ता एनएचआई में मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन कर रहा था। परिवार में वैसी कोई खास परेशानी भी नहीं थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*