पुत्र की हत्या की जांच व पर्दाफाश के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे माता-पिता
7 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहे माता-पिता
पुलिस कप्तान व उपमुख्यमंत्री तक लगा चुका है गुहार
कोई नहीं सुन रहा है मामले की फरियाद
हत्या व आत्महत्या के बीच लटकी है कहानी
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउपुर गांव निवासी नंदलाल मौर्य अपने जवान बेटे की हत्या की जांच के लिए पिछले 7 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने अपनी फरियाद थाने के थानेदार से लेकर जिले के पुलिस कप्तान और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री तक लगे, लेकिन आज तक किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की। इसी आस में वह दर-दर भटक रहा है, ताकि कोई उसके बेटे की हत्या की जांच में मदद करें ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउपुर गांव के निवासी नंदलाल मौर्या का जवान पुत्र 7 महीने पूर्व अचानक घर से लापता हो गया। बाद में उसकी लाश 3 दिन बाद गांव के पास ही गड्ढे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। पर वाले मामले को हत्या कहकर जांच करने की बात कहते रह गए, लेकिन पुलिस आत्महत्या मानकर मामले को निपटा दे रही है।
परिजनों का कहना है कि आज तक पुलिस उस मौत की गुत्थी को नहीं सुलझा नहीं पाई। मृतक के पिता की माने तो पुत्र का अपहरण कर हत्या करने के बाद लाश को शव गड्ढे में फेंक दिया गया था। उस समय पुलिस ने भी हत्या की बात कही थी, लेकिन अब पुलिस दुर्घटना मान रही है, जबकि शव के पास से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मौके पर मिलीं थीं, जिन्हें पुलिस जांच करने के लिए ले गई, लेकिन आज तक निर्णय नहीं निकल सकी और किसी के उपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पीड़ित ने चेतावनी भी दिया है कि अगर न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। एक बार फिर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए हत्या करने वाले अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*