जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में रेलवे ट्रैक पर मरने वाली महिला की हुयी पहचान, दवा लेकर लौट रही थी घर

महिला की शिनाख्त सीता देवी पत्नी सच्चे लाल पासवान निवासी औरैया मैढी के रूप में हुई और उसके गोद में पांच माह के बच्चे की शिनाख्त सौरभ के रूप में हुई है।
 

सुबह ट्रेन की चपेट में आने से नानी और पोते की हुई मौत

काफी देर बाद हुयी दोनों की शिनाख्त

जीआरपी नहीं आयी तो सैयदराजा पुलिस ने कराया लाश का पोस्टमार्टम

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे से रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से नाती सहित नानी की मौत हो गई ।सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

बता दें कि सैयदराजा स्टेशन के पास सुबह डीएफसीसी रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन को पार करते समय एक महिला की मौत हो गई और लगभग 5 माह का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जब शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि  महिला की शिनाख्त सीता देवी पत्नी सच्चे लाल पासवान निवासी औरैया मैढी के रूप में हुई और उसके गोद में पांच माह के बच्चे की शिनाख्त सौरभ के रूप में हुई है, जो कि उसका नाती बताया जा रहा है। वह अपने नाती की दवा के लिए सैयदराजा कस्बे में आई थी और दवा लेकर घर वापस जाते समय यह हादसा हो गया।

died

 काफी देर तक शिनाख्त न होने तथा जीआरपी द्वारा शव न ले जाने के कारण लॉ एंड आर्डर को देखते हुए सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य नारायण मिश्राने बताया कि डीएफसीसी ट्रैक पर महिला का शव था और जीआरपी पुलिस के ना आने के कारण क्षेत्र के में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की कार्यवाही की गई।  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

आपको बता दें कि डीएफसीसी द्वारा  रेलवे ट्रैक जाने से रोकने के लिए सुरक्षा की दीवार न बनाए जाने के कारण यहां आए दिन हादसा होता रहता है।  जिसके कारण लोग ट्रेन की चपेट में आकर मौत को गले लगाते हैं, क्योंकि नीचे से जल्दी उसे पर जाने के कारण यह हादसा आए दिन होता रहता है । इस हादसे से न ही डीएफसीसी के अधिकारियों को या यहां के जनप्रतिनिधियों का कोई लेना देना है। यदि दीवाल बन जाए तो लोग बने हुए फुट ओवर ब्रिज से आवागमन करेंगे तो हादसा निश्चय ही रुक जाएगा।अब देखना है कि इस हादसे के बाद डीएफसीसी के अधिकारी किस प्रकार का कदम उठाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*