नेशनल हाइवे वाली उत्तरी लेन खुली, अब यहां नहीं लगेगा जाम
पुल के काम में आयी तेजी
उत्तरी मार्ग को किया गया चालू
एक लेन में जाम की समस्या हो गयी खत्म
आम लोगों को मिलेगी राहत
चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण के चलते जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है, क्योंकि नेशनल हाइवे ब्रिज के उत्तरी मार्ग को अब बड़ी गाड़ियों के लिए शुक्रवार से ही चालू कर दिया है, जिससे आम लोगों को बेवजह जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही एम्बुलेंस व अन्य वाहन चालकों को राहत मिलेगी ।
आपने देखा होगा कि जिला अस्पताल के समीप अंडर पास बनाने को लेकर कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य चालू था। जिसको लेकर बड़े वाहनों का आवागमन सर्विस रोड से कर दिया गया था। जिसमें बिहार से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहन एम्बुलेंस व स्कूली वाहन घंटों फस जाते थे। वहीं जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों व उनके तीमादारों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए एनएचएआई के वरिष्ठ सहायक प्रबंधक बृजेश चौबे व सहायक प्रबंधक यातायात केडी मौर्या मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तेजी से कार्य सम्पन्न कराकर उत्तरी लेन को चालू करा दिया। जिस पर बड़े वाहनों का आवागमन शुरु हो गया।
इस बाबत सहायक प्रबंधक यातायात के.डी मौर्या ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसमें कॉन्ट्रेक्शन कंपनी वालों से तेज़ी से निर्माण कराकर उत्तरी लेन को चालू करा दिया गया है। इस पर बड़ी ट्रकों का आवागमन शुरू हो गया। जल्द ही दक्षिणी लेन को शुरू कराने की तैयारी भी की जा रही है, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*