जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा सकुशल संपन्न, 2336 बच्चों ने दी परीक्षा

आज जनपद चंदौली में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद चंदौली जिले के नोडल प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि जिले 4 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
 

नोडल प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने दी जानकारी

चार केंद्रों पर आयोजित थी परीक्षा

14 बच्चे रहे अनुपस्थित

चंदौली जिले में आज राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। जिले के चार केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 2336 उपस्थित रहे। चंदौली नोडल प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांति व सफलतापूर्वक सपन्न हो गयी है।

आज जनपद चंदौली में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद चंदौली जिले के नोडल प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि जिले 4 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। नगर पालिका मुगलसराय में 800 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 760 बच्चे उपस्थित और 40 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 600 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 569 उपस्थित और 31 बच्चे अनुपस्थित रहे।

इसके अलावा नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में 600 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 576 उपस्थित और 24 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दीनदयाल नगर में 450 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 431 बच्चे उपस्थित और 19 अनुपस्थित रहे।

इस तरह से देखा जाय तो जनपद में टोटल 2450 बच्चों का नामांकन हुआ था, जिसमें 2336 बच्चे उपस्थित और 114 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*